यूटिलिटी डेस्क. माल परिवहन में लगे ट्रक मालिकों के लिए ब्लैकबक ने फ्री फास्टैग पहुंचाने की व्यवस्था की है। भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रकिंग प्लैटफॉर्म ब्लैकबक का कमर्शियल ई-टोल कारोबार के बाजार पर 25 प्रतिशत अधिकार है। ट्रक मालिक ब्लैकबक के Boss बॉस ऐप पर फास्टैग्स ऑर्डर कर सकेंगे। यह डिजिटल सेवा प्लैटफॉर्म खास कर ट्रक फ्लीट मालिकों के लिए है और 31 दिसंबर 2019 तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि 1 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों के लिए फास्टैग्स अनिवार्य होगा वरना टोल पर शुल्क का दोगुना नकद भुगतान करना होगा। सरकार ने 1 दिसंबर तक टोल पर फास्टैग लेने की निःशुल्क व्यवस्था की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2q9xJyg
Comments
Post a Comment