टाइम डिपोजिट स्कीम सहित 5 बचत योजनाओं में बेहतर ब्याज के साथ मिलती है टैक्स में छूट

यूटिलिटी डेस्क. अगर आप पैसा निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित स्कीम्स में पैसा निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में करीब 9 तरह की बचत योजनाएं चलती हैं इनमें 5 स्कीम में सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। इन बचत योजनाओं में इंडिया पोस्ट की ओर से 6.9 से लेकर 8.6 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। आइए, जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स के बारे में, जिनमें अच्छे ब्याज के साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।

ये हैं वे 5 सकीम

स्कीम ब्याज दर(%) न्यूनतम निवेश(रु.) अधिकतम निवेश (रु.) टैक्स छूट का लाभ
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 8.60 1000 15 लाख 80 C के तहत
सुकन्या समृद्धि योजना 8.40 250 1.5 लाख 80 C के तहत
पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF 7.90 500 1.50 लाख प्रति वर्ष 80 C के तहत

5- ईयर एनएससी VIII इश्यू

7.90 100 कोई सीमा नहीं 80 C के तहत
टाइम डिपोजिट 6.90-7.70 200 कोई सीमा नहीं 80 C के तहत


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
investment ; post office ; these 5 savings schemes of post office get tax rebate benefits with better interest


from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2vsEFsH

Comments