
यूटिलिटी डेस्क. विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर 'का-चिन' नाम से क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। कार्ड दो संस्करणों '6ई रिवार्ड्स' और '6ई रिवार्ड्स एक्सएल' में लॉन्च किया गया है। 'एक्सएल' संस्करण का एनुअल चार्जऔर उस पर मिलने वाले फायदे ज्यादा होंगे। एचडीएफसी बैंक के भारत में विपणन तथा भुगतान समाधान कारोबार के प्रमुख पराग राव ने कहा कि इस कार्ड पर मिलने वाले फायदे और रिवॉर्ड प्वाइंट एचडीएफसी बैंक के किसी भी को-ब्रांडेड कार्ड के मुकाबले ज्यादा हैं। कंपनी ने एक साल में 10 लाख ‘का-चिन’ ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा है।
तीन हजार रुपए तक के 'कॉम्प्लीमेंटरी टिकट' भी मिलेंगे
कार्ड एक्टिव होने पर ग्राहकों को 3हजार रुपए तक के 'कॉम्प्लीमेंटरी टिकट' मिलेंगे। इंडिगो के टिकट बुक कराने पर पांच प्रतिशत 6ई रिवार्ड प्वाइंट दिए जाएंगे। अन्य इस्तेमाल पर भी रिर्वार्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन वे कम होंगे। रिवॉर्ड प्वाइंट का इस्तेमाल इंडिगो के टिकट बुक कराने के लिए करने पर ग्राहकों को ज्यादा मूल्य मिलेगा।
इंडिगो पर 47.5 प्रतिशत मार्केट केप
नागर विमानन महानिदेशलय (DGCA) द्वारा जारी आंकडों के अनुसार इंडिगो 47.5 प्रतिशत के मार्केट केप के साथ टॉप पर है, वहीं जेट एयरवेज 16 प्रतिशत मार्केट केप साथ दूसरे नंबर पर है। इंडिगो 63 घरेलू और 24 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान सेवा उपलब्ध करा रहा है।
देश का सबसे बड़र प्राइवेट बैंक है एचडीएफसी
एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। 31 मार्च 2018 तक इस बैंक ने देशभर के 2,691 गावों और शहरों में अपनी 4,787 ब्रांचें और 12,635 एटीएम खोल लिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar http://bit.ly/2vr8Y2Z
Comments
Post a Comment