बीएसएनएल ने 19 मई तक बढ़ाई प्रमोशनल ब्रॉडबैंड ऑफर की सीमा वैलिडिटी, बिना रुकावट मिलती रहेगी सुविधा

लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावनाओं के बीच बीएसएनएल ने अपने प्रमोशनल ब्रॉडबैंड ऑफर की सीमा को 19 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले बीएसएनएल ने इसी प्लान की वैलिडिटी को 19 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। लॉकडाउन की घोषणा होते ही जियो, वोडाफोन, एयरटेल और बीएसएनएल के अलावा कुछ दूसरी ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनियों ने अपने-अपने ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनेफिट देने का ऐलान किया था।


10 एमबीपीएस की स्पीड पर रोजाना मिल रहा 5 जीबी डाटा
बीएसएनएल ने घर से काम करने वालों के लिए "Work@Home" प्रमोशनल ब्रॉडबैंड ऑफर पेश किया था। इस प्लान में आपको 10 एमबीपीएस की स्पीड पर रोज 5 जीबी डेटा मिलता है। 5 जीबी डेटा लिमिट पूरी होने पर भी आपको 1 जीबी की स्पीड डेटा मिलता रहेगा। कंपनी की साइट के अनुसार ये नया ऑफर इसके मौजूदा लैंडलाइन ग्राहकों के लिए ही है।


5 मई तक बढ़ाई मोबाइल ग्राहकों की वैलिडिट
बीएसएनएल ने उन मोबाइल ग्राहकों की वैलिडिटी भी 5 मई तक बढ़ा दी है, इसका फायदा उन लोगों को होगा जिनकी वैलिडिटी लॉकडाउन के दौरान ख़त्म होने वाली थी। बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहक जो लॉकडाउन के दौरान अपने अकाउंट को रिचार्ज नहीं कर सके, उन्हें 5 मई तक इनकमिंग कॉल मिलती रहेंगी।


बाकी कंपनियों ने भी दियाबढ़ाई वैलिडिट
बीएसएनएल के अलावा अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपनी वैलिडिटी को बढ़ाया है। एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया ने भी 3 मई तक वैलिडिटी बढ़ाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीएसएनएल ने घर से काम करने वालों के लिए "Work@Home" प्रमोशनल ब्रॉडबैंड ऑफर पेश किया था।


from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2S9X71k

Comments