कोरोना संकट में पैसों की जरूरत पड़ने पर पीपीएफ से लोन लेना रहेगा फायदेमंद, इससे कम ब्याज दर पर मिलता है कर्ज

इस कोरोना संकट में आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) आपको आर्थिक संकट से निकाल सकता है। अगर आपको पैसे की जरुरत है तो आप आसानी से अपने पीपीएफ पर लोन ले सकते हैं। यहां से आपको आसानी से और कम ब्याज पर लोन मिल सकता है। अगर आप भी लोन लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको पीपीएफ पर लोन लेने के बारे में बता रहे हैं।


पीपीएफ से लोन कब ले सकते हैं?
PPF खाता खोलने के तीसरे साल से ही आप लोन ले सकते हो, इससे पहले आपको इस पर लोन नहीं मिलेगा। आप अपने पीपीएफ खाते पर तीसरे से लेकर छठे साल तक ही लोन ले सकते हो। अगर आपने दिसंबर 2017 में खाता खोला है तो आप 2019 से लेकर 2022 तक लोन ले सकते हो।


कितना लोन मिलेगा?
आप खाते में जमा कुल राशि का केवल 25 प्रतिशत ही लोन के रूप में ले सकते हो। यदि आपने तीसरे साल में लोन लिया तो इसकी गणना दो साल में जमा रकम के आधार पर होगी। अगर आपने तीसरे साल में लोन लिया है। इसके लिए मार्च महीने के अंतिम दिन को आधार माना जाएगा। अप्रैल से लेकर आप किसी भी महीने लोन के लिए आवेदन करते हैं तो भी गणना 31 मार्च तक जमा रकम के आधार पर होगी।


लोन वापस कैसे करना होगा?
जिस महीने आपने लोन लिया है, उसके अगले महीने की शुरुआत से 36 महीने के अंदर आपको लोन की राशि (मूलधन) या तो एकमुश्त या किस्तों में चुकानी होगी। मूलधन चुकाने के बाद अधिकतम दो मासिक किस्तों में आप ब्याज चुका सकते हैं।


कितना देना होगा ब्याज?
नए बदलाव के अनुसार लोन की राशि पर ब्याज उस दर से एक फीसदी अधिक चुकाना होगा जो ब्याज पीपीएफ स्कीम के तहत आपको मिल रहा है। यानी अगर आपको अपने निवेश पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज की दर 8.1 फीसदी होगी।


समय से लोन का रिपेमेंट नहीं करने पर?
अगर आपने तय समय सीमा के अंदर लोन राशि (मूलधन) का भुगतान कर दिया, लेकिन उस पर ब्याज का भुगतान तय समय सीमा में नहीं किया तो ब्याज की राशि आपके पीपीएफ खाते से काट ली जाएगी। वहीं, अगर आप 36 महीने के अंदर लोन राशि (पूरी या आंशिक तौर पर) नहीं चुकाते हैं तो लोन की बकाया राशि पर ब्याज की दर मिलने वाले ब्याज से 6 फीसदी अधिक (यानी 7.1+6 फीसदी = 13.1 फीसदी) की दर से ब्याज देना होगा। इस स्थिति में भी ब्याज की राशि प्रत्येक वित्त वर्ष के अंत में आपके पीपीएफ खाते से काट ली जाएगी।


एक समय में एक ही बार ले सकते हैं लोन
पीपीएफ से लोन लेने की एक सीमा है। साथ ही एक वित्त वर्ष में एक बार ही लोन लिया जा सकता है। नया लोन भी तभी लिया जा सकता है, जब पुराने लोन का भुगतान कर दिया गया हो। मतलब एक साथ 2 लोन नहीं लिए जा सकते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोन की राशि पर ब्याज उस दर से एक फीसदी अधिक चुकाना होगा जो ब्याज पीपीएफ स्कीम के तहत आपको मिल रहा है। यानी अगर आपको अपने निवेश पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है तो लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज की दर 8.1 फीसदी होगी


from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2TVkm02

Comments