
शेयर बाजार में निवेश से पहले निवेशकों को कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक होता है। क्योंकि, लापरवाही से निवेशकों को भारी नुकसान की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में शेयर बाजार में निवेश पर बाजार के जानकारों की सलाह को ध्यान में रखा जाए तो निवेशकों को अच्छे रिटर्न की संभावना ज्यादा और घाटे की उम्मीद कम हो जाएगी।
1. बेसिक समझ जरूरी - निवेश से पहले निवेशकों को बाजार के विषय में जानना बेहद आवश्यक होता है। बाजार की जानकारी के लिए किताब, ऑनलाइन आर्टिकल, वीडियो या सर्टिफाइड जानकारों की मदद ली जा सकती है। इससे इक्विटी या कमोडिटी में निवेश को लेकर स्पष्टता होगी। निवेशक शेयर बाजार से संबंधित ऑनलाइन कोर्स भी कर सकते हैं।
2. ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी जरूर बनाएं - स्टॉक मार्केट में निवेश करना है तो निवेशकों को सबसे पहले एक ट्रेडिंग प्लान बनाना चाहिए। इससे निवेश की समय सीमा, रिस्क और कैपिटल एलोकेशन कवर होता है।
3. पोर्टफोलियो में विविधता - पोर्टफोलियो का अर्थ है कि आप शेयर बाजार में अलग अलग तरह की कंपनियों, सेक्टर्स के शेयरों पर दांव लगा रहे हैं। अपने पोर्टफोलियो में एक ही तरह की कंपनियों, एक ही तरह के सेक्टर्स के शेयरों में निवेश से बचना चाहिए। बल्कि अलग-अलग सेक्टर्स के शेयरों में निवेशित रहना चाहिए। इससे रिस्क मैनेजमेंट भी होता है।
4. कर्ज लेकर निवेश से बचें - निवेशकों को निवेश अपने आर्थिक आवश्यकताओं से बची रकम का ही करना चाहिए। बजाय इसके कि निवेशक कर्ज लेकर शेयर बाजार में निवेश करें। क्योंकि बाजार की चाल निवेशकों के अनुकुल न होने पर डेट रिस्क बढ़ जाता है। बाजार के जानकारों की सलाह है कि निवेश के शुरुआती दिनों में निवेशकों को कम रकम ही निवेश करना चाहिए।
5. निवेश पर लगातार नजर - शेयर बाजार में निवेशित सेक्टर्स का रिटर्न कैसा है, अन्य सेक्टर्स में ग्रोथ की स्थिति और निवेशक की आवश्यकता अनुसार शेयरों का प्रदर्शन जैसे महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसलिए बाजार में निवेशित सेक्टर्स की चाल और रिटर्न पर लगातार नजर रखना जरूरी होता है।
6. संतुलन और अनुशासन - शेयर बाजार में निवेश करते समय संयम और अनुशासन बेहद जरूरी है। इसके बिना सक्सेसफुल ट्रेडिंग करना संभव नहीं। अपने पोर्टफोलियो को समय समय पर मैनेज करना आवश्यक होता है। बाजार के जानकार मानते हैं कि किसी भी शेयर के अचानक उछाल से प्रभावित नहीं होना चाहिए, जब तक उसके फंडामेंटल ठीक न हों। यहां अनुशासन से अर्थ है निवेशक के ट्रेड से कि वो एक बैलेंस्ड रूप में चले और इसमें नियमित अंतराल पर आप बदलाव करते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://bit.ly/2KS7TJ4
Comments
Post a Comment