डीलशेयर के साथ बदल रही है इंडिया की किराना शॉपिंग की आदत

आधुनिक दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत ही बढ़ गया है ऐसे में कोरोना के चलते पिछले कुछ महीनों में हमने कई बदलाव देखे हैं। इनमें से सबसे बड़ा बदलाव लोगों की खरीददारी, यानी सामान खरीदने के पैटर्न में आया है। बाजारों में भीड़ से बचने के लिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों नें ऑनलाइन शॉपिंग को अपनी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में उतार लिया है । इसी के चलते ऑनलाइन ग्रोसरी यानी किराना की शॉपिंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। इनमें से जो कस्टमर की हर उम्मीदों पर खरा उतरा है वो डीलशेयर है। डीलशेयर 20 लाख से भी ज्यादा हैप्पी कस्टमर्स द्वारा भरोसा किया गया एक ऑनलाइन किराना शॉपिंग ऐप्प है, जो फ्री और जल्दी डिलीवरी करता है। साथ ही डीलशेयर क्षेत्रीय निर्माताओं और ब्रांडों के साथ काम करता है, जहां दाम थोक मूल्यों की तुलना में सस्ते होते हैं।

अगर हम केवल इस फेस्टिव सीजन की बात करें तो शोध फर्म रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन में ई-प्लेटफॉर्म्स के जरिए खरीददारी में बीते साल के त्योहारी सीजन की तुलना में 65 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कुल मिलाकर 830 करोड़ डॉलर, यानी करीब 61,000 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है। यह इस बात का संकेत है कि भारत अब ई-कॉमर्स या ई-शॉपिंग की क्रांति के मुहाने पर खड़ा है। अच्छी बात यह है कि ये क्रांति छोटे व्यापारियों व उद्यमियों के हितों की कीमत पर नहीं, बल्कि उनके साथ व उनके सहयोग से ही होगी।

आमतौर पर कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक समान आदि के बिना भी कुछ दिन काम चलाया जा सकता है, लेकिन रोज़मर्रा के जीवन में खान- पान और किराना के सामान की बहुत जरुरत पड़ती है। ऐसे में जब कोरोना की शुरुआत हुई तो लोगों का घर से बाहर आना जाना एक दम मानो बंद ही हो गया था, जरुरी सामानों को खरीदने में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामान करना पड़ता था। यही कारण था कि लोग ऑनलाइन शॉपिंग की ओर कदम बढ़ाने लगे थे। ऐसे में ग्रोसरी की किफायती शॉपिंग की जगह डीलशेयर ने ले ली। जिसमें लॉकडाउन में न केवल अपनी सेवाएं और प्रोडक्ट्स की रेंज को बढाया, बल्कि एक किफायती और भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म के रूप में सामने भी आया । आइये जानते हैं डीलशेयर कैसा बन गया है हर गृहणी और रसोई का सच्चा साथी।

रोजमर्रा की जिन्दगी से जुड़ा डीलशेयर-

बिना बाज़ारों के चक्कर लगाए घर बैठे घरेलू सामानों पर अच्छी डील्स पाना किसी सपने से कम नहीं है। ऐसे में डीलशेयर आपके घर की हर जरूरत के समान के लिए एक मात्र प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आपको रोज़मर्रा के उपयोग में आने वाली हर वस्तु आसानी से मिल जाती है। जहां ग्राहकों को न केवल अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्टस की गारंटी मिलती है बल्कि अन्य सुपरमार्केट की अपेक्षा कम दामों पर प्रोडक्टस मिलते हैं। वहीं ग्राहकों की जेब का ख्याल रखते हुए डीलशेयर विभिन्न कैशबैक प्रोग्राम की भी सुविधा देता है जो ग्राहकों को ज्यादा बचत करने में भी मदद करता है। आइये जानें और क्या है ख़ास डीलशेयर की डील्स में -

  • डीलशेयर भारत के 5 राज्यों और 25 शहरों में 20 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

  • लॉकडाउन में लोगों की परेशानी को समझते हुए डीलशेयर नें अपनी सेवाओं और प्रोडक्ट रेंज में इज़ाफा किया ताकि लोग बिना किसी परेशानी और रुकावट के घरेलू समान की ख़रीददारी कर पाएं । यही कारण है कि कोरोना महामारी ने ऑनलाइन ई- कॉमर्स की पहुंच को बढ़ा दिया है, ग्राहकों के साथ नए दुकानदारों ने अधिक सामान खरीदने के लिए इस समय इंटरनेट/ ऑनलाइन ई- कॉमर्स का उपयोग किया है।

  • डीलशेयर हमेशा से अपनी सर्विस के साथ अपने कस्टमर्स को ज्यादा देने में विश्वास रखता है; जिसमें डिस्काउंटस,सस्ती डील्स के साथ कस्टमर्स को कार, स्कूटर्स, टीवी और तो और 1 करोड़ तक के इनाम भी जीतने के शानदार अवसर देता है।

ये तो हुई कस्टमर्स की बात, लेकिन कोरोना की इस संकट की घड़ी में जब कई ब्रांड्स और छोटे घरेलू ब्रांड्स/बिज़नेसमेन कस्टमर्स को ढूढ़ने और उनसे जुडनें में प्रॉब्लम फेस कर रहा था, ऐसे में डीलशेयर नें अपने से जुड़े सभी पार्टनर्स की मदद की और अपने प्लेटफॉर्म के ज़रिये ऑर्डर्स पानें में उनकी मदद की । इससे ने केवल पार्टनर्स का ट्रस्ट बढ़ा बल्कि पेमेंट और आर्डर पाने में उनको काफी सहायता भी मिली ।

भारत का ई कॉमर्स सेक्टर ले रहा नई दिशा

कोरोनावायरस महामारी के कारण ज्यादातर ग्राहकों का रुझान ऑनलाइन खरीदारी की ओर बढ़ा है। Saas कंपनी यूनिकॉमर्स की ई-कॉमर्स ट्रेंड्स 2020 रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड-19 के कारण ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं।इसके अलावा, रिपोर्ट कोविड-19 के बाद कई सेगमेंट्स में ई-कॉमर्स में शुरूआती सुधार की बात बताती है। साथ ही रिपोर्ट में ई-कॉमर्स से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे कि रिटर्न, शिपिंग, ब्रांड, वेबसाइट डेवलपमेंट और तकनीक को अपनाए जाने पर पड़े प्रभाव को भी बताया गया है।

ई-कॉमर्स पर लॉकडाउन से पहले की तुलना में ज्यादा बिक्री हुई। जून 2020 के बाद से ऑर्डर में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भारत का ई-कॉमर्स सेक्टर लगातार बढ़त दर्ज कर रहा है। ई-कॉमर्स पर ऑर्डर 20% बढ़े हैं,

आइये जानते हैं डीलशेयर के कस्टमर्स का क्या है कहना-

करोना के चलते ऐसा लग रहा था कि दुनिया रुक सी गयी है और हम सब परेशान हो गए थे कि अब दुकानें बंद हो गयी हैं तो घर का जरुरी समान कैसे आयेगा? लेकिन जब मैंने फ़ोन पर अपनी पड़ोसन से डीलशेयर के बारे में सुना तो मैंने तुरंत ही ये ऐप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल किया और बढ़िया डील्स का फायदा उठाया.. यहाँ पर सारी डील्स न केवल बाज़ार से कम दामों पर मिलती हैं बल्कि घर बैठे आसानी से हर घरेलू सामान मिल जाता है और तो और मैंने डीलशेयर की ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर एक शानदार स्कूटर भी जीता था - अमन कूलवाल

कोरोना काल में हर जरुरत की चीज़ में कटौती की जा रही थी लेकिन घर के राशन और घरेलू सामान एक ऐसी जरुरत है जिसमें कटौती करना नामुमकिन था। वहीं बाज़ार में सामानों के मनमाने दाम ने बजट भी हिला दिया था, फिर मैंने डीलशेयर पर आकर्षक डील्स देखीं जहाँ न केवल बाज़ार से सस्ते दामों पर सामान मिलते हैं बल्कि पॉइंट्स और आकर्षक इनाम भी मिल जाते हैं। और तो और मैंने डीलशेयर के DPL कांटेस्ट में भाग लेकर एक नयी कार भी जीती। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि डीलशेयर कोरोनाकाल में हम सभी के लिए एक वरदान के रूप में सामने आया है। - महेंद्र सिंह, जयपुर

डीलशेयर के प्रति कस्टमर और पार्टनर्स को भरोसा देखते हुए डीलशेयर आने वाले कुछ महीनों में अपनी सेवाएं बढ़ाने जा रहा है जिसका लाभ लाखों कस्टमर्स को मिलेगा। आने वाले 3 महीनों में डीलशेयर 25 और शहरों को अपनी सर्विस के अंदर लेने वाला है और साथ ही 12 महीनों में ये आंकड़ा 100 शहरों को पार कर देगा ।

अगर आप भी डीलशेयर की आकर्षक डील्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो अभी क्लिक करें--



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India's grocery shopping habit is changing with dealshare


from Dainik Bhaskar https://bit.ly/3huhOR6

Comments